गूगल मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन Android 15 अपने टेस्टिंग के Beta Phase में Entry कर चुका है। अब डेवलपर्स के अलावा और भी यूजर्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं। Android 15 Beta 1 वर्जन सबसे पहले गूगल पिक्सल लाइनअप के स्मार्टफोन के लिए रिलीज किया गया है। अगर आप भी नए फीचर्स को आजमाना चाहते हैं तो आपको इसे डाउनलोड करना होगा। चलिए जानते हैं आप किस तरह से एंड्रॉयड 15 को डाउनलोड कर सकते हैं?
I/O इवेंट में उठाया जायेगा पर्दा
सॉफ्टवेयर कंपनी की तरफ से ये जानकारी दी गई कि एंड्रायड 15 के सभी फीचर्स मई महीने में होने वाले इवेंट के डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान सामने आएंगे। कंपनी ने डेवलपर प्रीव्यू को केवल डेवलपर के लिए ही रिलीज किया है और अब पहले बीटा वर्जन रिलीज हुआ है, जिसमें बहुत सी खामियां भी देखी जा रही हैं। इसलिए ऐसी सलाह दी जा रही है कि यूजर्स इसे अपनी प्राइमरी डिवाइस में इंस्टॉल ना करें। Testers बग्स और खामियों को फिक्स करने में गूगल की मदद कर सकते हैं।
अभी एंड्रॉयड 15 को इन स्मार्टफोंस में किया जा सकता है Download
गूगल पिक्सल लाइनअप के स्मार्टफोन को एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनाया गया है। अभी पिक्सल 6 प्रो, पिक्सल 6a, पिक्सल 6, पिक्सल 7, पिक्सल 7a, पिक्सल 7 प्रो, पिक्सल टैबलेट, पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो में इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐसे करें डाउनलोड
अगर आपके पास भी ऊपर दी गई डिवाइस में कोई डिवाइस है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके एंड्रॉयड 15 Beta 1 को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको www.google.com/Android/Beta की वेबसाइट पर जाना होगा।
- Android Beta के प्रोग्राम के लिए इनरोल करने के लिए आपको वेबसाइट पर ऑप्शन मिल जाएगा, जहां आपको अपनी जानकारी देनी है।
- इसके बाद आपको System Update पर Tap करना है।
- अगर आपका एनरोलमेंट Beta Program के लिए सक्सेसफुली हुआ है तो आपको Download & Install Android 15 Beta का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको Tap करना होगा।
- अब आपको Android 15 Beta 1 के OTA अपडेट का नोटिफिकेशन मिलने का वेट करना होगा और आखिर में आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
Android 15 की फीचर्स डिटेल्स
ये बीटा का अर्ली वर्जन है इसमें बहुत सी कमियां भी हैं और साथ इसमें बग्स भी मौजूद हैं इसलिए आपको ये ध्यान रखना है कि इसे अपने प्राइमरी डिवाइस में इंस्टॉल ना करें। आपको बता दे कंपनी की तरफ से एंड्रॉयड 15 में फुल स्क्रीन ऐप एडॉप्शन से लेकर ब्रेल डिस्प्ले कंपैटिबिलिटी, App अर्काइव मैनेजमेंट, वाई-फाई कनेक्शन प्राइवेसी और सेल्यूलर नेटवर्क सिक्योरिटी सैटिंग्स जैसे बहुत से फीचर्स दिए गए हैं।