Felo Tooz देगी 720 किलोमीटर की शानदार रेंज, होंगे तगड़े फीचर्स

Felo Tooz को विश्व की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर देखा जा रहा है। अभी तक भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की रेंज थी 200 से 250 किलोमीटर। लेकिन थाईलैंड बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर स्मार्ट टेक कंपनी की तरफ से नई इलेक्ट्रिक टूरिंग बाइक पर से 45th बैंकॉक मोटर शो के दौरान पर्दा उठाया गया जिसका नाम है Felo Tooz इलेक्ट्रिक बाइक। ऐसा माना जा रहा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 720 किलोमीटर तक की रेंज कवर कर सकती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिटेलिंग्स-

Felo Tooz होगी सबसे ज्यादा रेंज कर करने वाली इलेक्ट्रिक बाइक

एक्सपर्ट्स का मानना है कि Felo Tooz विश्व की एकमात्र ऐसी बाइक है जो एक सिंगल चार्ज में इतनी ज्यादा दूरी कवर करने की क्षमता रखती है। अभी तक इलेक्ट्रिक बाइक मैक्सिमम ढाई सौ किलोमीटर की रेंज कवर कर सकती थी। ये रेंज इतनी अधिक है कि अधिकतर कंपनी के इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर भी इतनी रेंज नहीं दे सकते। ज्यादातर इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर्स को 500 किलोमीटर की अधिकतम रेंज के साथ मार्केट में उतारा है। 

Felo Tooz इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगी फास्ट चार्जिंग सुविधा

Felo Tooz इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी की तरफ से फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाएगा, जिसकी हेल्प से ये इलेक्ट्रिक बाइक मात्र 10 से 20 मिनट में ही 100% चार्ज हो सकती है।  ऐसा बताया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक टूरिंग बाइक होंडा कंपनी की गोल्ड रिंग बाइक से Inspired है यानि कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की का आउटर लुक होंडा कंपनी के गोल्ड रिंग बाइक से मिलता जुलता है। 

दिए जाएंगे एडवांस्ड फीचर्स

बात करें फीचर्स की तो Felo Tooz मैं एडवांस्ड फीचर्स दिए जा सकते हैं जैसे कि आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक में 360 डिग्री का कैमरा, 12 इंच का टीएफटी डिस्पले नेविगेशन के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल और डुएल चैनल ABS की सुविधा मिल सकती है। ट्रेक्शन कंट्रोल एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए ये बाइक अपने ट्रैक पर ही रहेगी, बिल्कुल भी विचलित नहीं होगी। 

Felo Tooz  में होगी ऑटो बैलेंसिंग की सुविधा

ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी Felo Tooz बाइक को ऑटो बैलेंसिंग की सुविधा के साथ मार्केट में उतारेगी। यानि कि अगर आपका ध्यान बाइक चलाते समय इधर-उधर हो जाता है तो आपको बैलेंस की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ये बाइक ऑटो बैलेंसिंग की सुविधा के साथ ट्रैक पर ही चलेगी। 

कब होगी मार्केट में लॉन्च

अभी कंपनी की तरफ से Felo Tooz बाइक को 45th बैंकॉक मोटर शो के दौरान पेश किया गया है लेकिन अभी लांचिंग की डेट के बारे में कंपनी ने कोई भी कंफर्मेशन नहीं दी है। ऐसी संभावना है कि जल्द ही कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट रिवील की जाएगी।