New Hyundai Creta 2024 की बढ़ी पापुलरिटी, 3 महीने में एक लाख से ज्यादा हुई बुकिंग, जानिए क्या हैं अमेजिंग फीचर्स

New Hyundai Creta 2024 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं,  यही कारण है कि 3 महीने में ही कार की एक लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। आपको बता दें साल की शुरुआत में क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन कंपनी की तरफ से लांच किया गया था। हाल ही में कंपनी ने बुकिंग का लेटेस्ट डाटा रिलीज किया है, जिसके अनुसार सेफ्टी फीचर्स, परफॉर्मेंस और कंफर्ट फीचर्स की वजह से ये फोर व्हीलर लोगों की फेवरेट बन गई है और 3 महीने में ही एक लाख से ज्यादा लोगों ने उसे बुक कर लिया है। 

सनरूफ़ फीचर की वजह से हुई 71% बुकिंग

New Hyundai Creta 2024 का सनरूफ फीचर लोगों को काफी पसंद आ रहा है, जिस वजह से 71% बुकिंग की जा चुकी हैं। इसके अलावा 52% बुकिंग कनेक्टेड कार वेरिएंट्स के लिए की गई है। हुंडई क्रेटा का ये नया लुक वाकई में काबिले तारीफ है। जब से ये कार लॉन्च की गई है, इसने लोगों का दिल जीत लिया है। इसकी परफॉर्मेंस भी बहुत शानदार है। 

New Hyundai Creta 2024 में सेफ्टी का रखा गया है खास ख्याल

कंपनी की तरफ से न्यू हुंडई क्रेटा 2024 में ग्राहकों की सेफ्टी का विशेष ख्याल रखा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, हिल स्टार्ट असिस्टेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

नई हुंडई क्रेटा का इंजन

New Hyundai Creta 2024 में 1.5 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इस नए वर्जन में तीन इंजन ऑप्शन और चार ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। 

New Hyundai Creta 2024 की कीमत

New Hyundai Creta 2024 फेस लिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत होती है 10,99,900 रुपये और इसके टॉप वैरियंट की कीमत है 17,23,800 रुपये तक।