Social Media Algorithm: क्या कभी आपने नोटिस किया है कि जो व्यक्ति Instagram Reels या फिर YouTube Shorts देखता है तो एक के बाद एक वो वीडियो क्यो Scroll करता रहता है? क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि ये सब होता है इंस्टाग्राम की एल्गोरिथम की वजह से, जो आपको एक Reel खत्म होने के बाद दूसरी वही Reel दिखाता है जिसमें आपकी रुचि होती है। ये कैसे होता है और ये एल्गोरिथम कैसे काम करता है आईए जानते हैं:
इंस्टाग्राम कैसे लगता है अंदाजा आपकी पसंद और नापसंद का
जैसे कि हमने पहले बताया कि इंस्टाग्राम यूजर की पसंद ना पसंद के अनुसार ही Reels दिखाता है लेकिन इंस्टाग्राम ये कैसे अंदाजा लगता है कि यूजर की पसंद और ना पसंद क्या है? आखिर कैसे यूजर को Instagram Reels या फिर YouTube Shorts का चस्का लगता है। इसके लिए हम आपको बता दे कि Social Media Algorithm का एक फार्मूला है जो ये तय करता है कि यूजर्स की Feed पर कौन-कौन सी वीडियो या फिर कैसा कंटेंट दिखाई देगा। किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक जैसे कंटेंट नहीं दिखाए जाते। जिस तरह के कंटेंट यूजर को पसंद होते हैं उस तरह के कंटेंट दिखाई जाते हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं है कि यूजर क्या देखेगा? इसका पूरा कंट्रोल Social Media Algorithm के हाथ में होता है।
कैसे काम करता है Social Media Algorithm?
Social Media Algorithm के काम करने का तरीका अगर आप समझ लेंगे तो आपको ये भी समझ में आ जाएगा कि आखिर क्यों हर यूजर के फीड पर अलग-अलग कंटेंट आते हैं। कंपनियां का मानना है कि अगर वो ये रिवील कर दें कि एल्गोरिथम कैसे काम करता है तो Scammers इसका फायदा उठा सकते हैं और कोई भी वीडियो वायरल कर सकते हैं। Creator’s वीडियो बनाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं, इसलिए ये यूजर और क्रिएटर दोनों के लिए अच्छा नहीं होगा। कुछ प्लेटफार्म यूजर्स ने एल्गोरिथम को लेकर कुछ बेसिक डीटेल्स शेयर किया है, जिससे इस बात की जानकारी मिलती है कि एल्गोरिथम कैसे यूजर के इंटरेस्ट का ख्याल रखता है।
User Interection के जरिये लगता है अंदाज़
Social Media Algorithm यूजर के बिहेवियर पर बहुत डिपेंड करता है। आप वही कंटेंट देख पाएंगे जिस तरह का कंटेंट आप अधिकतर देख रहे हैं। अगर आप कोई वीडियो बार-बार देख रहे हैं या अपने किसी भी वीडियो को लाइक, शेयर या डिसलाइक किया है, Algorithm की इस पर पैनी नजर होती है। सोशल मीडिया एल्गोरिथम ये भी चेक करता है कि आप किस तरह का अकाउंट फॉलो करते हैं। जिससे उसे ये जानकारी मिलती है कि आपको किस तरह के कंटेंट पसंद है और उसी तरह के कंटेंट आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आते रहते हैं और लोग इन्हें शौक से एक के बाद एक देखते रहते हैं।