इस साल की 15 अगस्त को महिंद्रा की नई Thar Armada लांच होने जा रही है। आपको बता दें इसमें बहुत से नए फीचर्स मिलेंगे और साथ ही ये गाड़ी फाइव डोर वर्जन की हो सकती है। हाल ही में से टेस्टिंग के दौरान इसे Spot किया गया है। आईए जानते हैं इसके प्रीमियम फीचर्स की डिटेल्स-
नये फीचर्स से लैस होगी Thar Armada
Thar Armada की जो डिटेलिंग्स सामने आ रही हैं उनके अनुसार इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें 10.25 इंच की स्क्रीन भी देखी जा सकती है। ये वैसी ही स्क्रीन है जैसी महिंद्रा की XUV 3XO में है। इसके अलावा इसके नए फीचर्स में शामिल होंगे एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एक सनरूफ, रियर व्यू कैमरा, एलईडी लाइटिंग और रियर एसी वेंट्स। इसका लुक भी प्रीमियम होगा।
इंजन की क्षमता
Thar Armada के बारे में ऐसा माना जा रहा है कि इसमें डीजल और टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की पावरट्रेन शामिल हो सकती हैं। ये बिल्कुल वैसी ही होगी जैसा कि स्कॉर्पियो N में देखने को मिलता है। इसके साथ ही इसमें रिमोट फ्यूल फिलर कैप ओपनिंग का फीचर भी देखने को मिल सकता है। Thar Armada में काफी सारा स्पेस होगा इसलिए बैठने की कोई दिक्कत नहीं होगी।
कीमत और लॉन्चिंग
Thar Armada के बारे में बहुत पहले से खबरें सामने आ रही है इसलिए लोगों को एक्साइटमेंट है कि इसकी कीमत क्या होगी? ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत स्कॉर्पियो N से ज्यादा हो सकती है। इस समय स्कॉर्पियो N की एक्स शोरूम कीमत है 13.80 लाख रुपए। बात करे 3- डोर थार की तो इसकी एक्स शोरूम कीमत है 11.30 लाख रुपए। ऐसा माना जा रहा है नई Thar Armada की कीमत 15 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कीमत के बारे में कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं। महिंद्रा कंपनी की तरफ से इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है, जिसके बाद बहुत से राइवल कंपनियां सकते में आ सकती हैं।