X (Twitter) पर Click Here क्यों ट्रेंड कर रहा है?

X (Twitter): सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पूर्व में ट्वीटर लगातार बदलाव के दौर से गुजर रहा है. नए नाम और नए प्लान ने एक्स को लेकर यूजर्स के मन में अलग तरह की उत्सुकता बढ़ा दी है. यूजर्स इस बात को लेकर रोमांचित रहते हैं कि एक्स का अगला कदम क्या होगा. इस प्लेटफॉर्म में बदलाव तभी से देखने को मिल रहे हैं जब उनकी कमान एलन मस्क के हाथों में आई है.

31 मार्च से एक्स X (Twitter) पर एक नई चीज ट्रेंड हो रही है जिसे देख यूजर्स हैरान हैं. अगर आप एक्स को नियमित रुप से इस्तेमाल करते हैं तो आपने भी इस नए ट्रेंड को देखा होगा. आईए हम आपको इसके बारे में बताते हैं और ये भी बताते हैं कि पोस्ट वायरल क्यों हो रही है या की जा रही है.

कैसी पोस्ट वायरल हो रही ?

31 मार्च से एक्स X (Twitter) पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एरो बना हुआ है. एरो लगी इस तस्वीर को सिर्फ आम ही बल्कि अलग अलग क्षेत्रों के सेलिब्रिटी स्टेटस वाले लोग भी शेयर कर रहे हैं. राजनीतिक क्षेत्र के लोग और पार्टियां भी इसका इस्तेमाल कर रही हैं. आखिर इस तस्वीर का मतलब क्या है और आखिर इसे क्यों शेयर किया जा रहा है.

दरअसल, एक्स पर एरो वाली तस्वीर 30 मार्च की शाम से वायरल हुई और 31 मार्च को दिन भर ट्रेंड करती रही. करोड़ों यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर चुके हैं. तस्वीर में नीचे की ओर इशारा करता हुआ एक बड़ा ऐरो दिख रहा है और इसके साथ में ही बड़े फॉन्ट क्लिक हियर (Click Here) लिखा हुआ है.

क्यों वायरल हो रही ये तस्वीर?

हमने पहले ही आपको बताया कि जब से एक्स (पूर्व में ट्वीटर) की कमान एलन मस्क के हाथ में आई है तभी से इसमें कुछ न कुछ बदलाव या नयापन देखने को मिलता है. ट्रेंड कर रही एरो की तस्वीर भी इसी का हिस्सा है. इसके जरिए कंपनी यूजर्स को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है.

यूजर्स द्वारा एक सीक्रेट मैसेज शेयर करने के लिए एरो वाली तस्वीर वायरल की जा रही है. वायरल हो रही इस तस्वीर में एरो ALT टेक्सट की ओर इशारा करता है. जैसे ही यूजर्स ऑल्ट टेक्सट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं वो सीक्रेट मैसेज दिखाई देने लगेगा. ये मैजेस 1000 शब्दों तक का हो सकता है. 1000 शब्दों वाले मैसेज की सुविधा इस प्लेटफॉर्म पर पहले से ही उपलब्ध है.

आम से खास बने ट्रेंड का हिस्सा

सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बने रहने के लिए जरुरी है हर ट्रेंड का हिस्सा बनना. एक्स X (Twitter) पर एरो की तस्वीर वायरल होने के बाद आम से लेकर खास तक इस ट्रेंड का हिस्सा बने हैं और सीक्रेट मैसेज के साथ एरो वाली तस्वीर शेयर कर रहे हैं. ऐसा करने वालों में राजनीति, खेल, सिनेमा से लेकर उद्दोग जगत के तमाम लोग शामिल हैं. आईए आपको कुछ ऐसे पोस्ट दिखाते हैं.

Read also- विक्रांत मैसी ने हाथ पर बनवाया बेटे के नाम का टैटू, लिखवाया बेटे की डेट ऑफ बर्थ, फैंस हुए गदगद