Yakuza Karishma Electric Car है लो बजट रेंज की कार, अब कम पैसों में करें 60Km की रेंज कवर

Yakuza Karishma Electric Car को ऐसे लोगों के लिए लांच किया गया है जिनका बजट कम है। इसके फीचर्स इतने तगड़े हैं कि आप जानकर दंग रह जाएंगे। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आपको इस कार की विशेषताओं के बारे में जान लेना चाहिए–

Yakuza Karishma Electric Car के फीचर्स

Yakuza की इस इलेक्ट्रिक कार की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको हैडलाइट्स और ग्रिल में दो हाइलोजन बल्ब देखने को मिल जाएंगे। इसके साथ इसमें एलइडी डीआरएल भी दिया गया है। देखने में ये नैनो से भी छोटी लगती है लेकिन इसमें वो सभी बेसिक फीचर्स है जो एक इलेक्ट्रिक कार में होने चाहिए, जिस वजह से कार चलाते वक्त कोई भी परेशानी नहीं होती। इसे चार्ज करने के लिए Type2 का कनेक्शन भी दिया गया है। फुल चार्ज करने के लिए इसे 6 से 7 घंटे का समय लगता है। 

बैटरी और मोटर होगी दमदार

Yakuza Karishma Electric Car की बैटरी और मोटर की बात करें तो इसमें 60V की 45Ah का बैट्री पैक जोड़ा गया है। इसमें bएक इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है। इस पर कंपनी की तरफ से एक साल की गारंटी भी मिलती है। इस कार की टॉप स्पीड है 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा और एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये कार 60 किलोमीटर की रेंज को कवर कर सकती है। 

कीमत है कम

Yakuza Karishma Electric Car की कीमत की शुरुआत होती है 1,75000 रुपये से। अधिक जानकारी के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आप वेबसाइट पर जाकर इस कार को बुक भी कर सकते हैं। बुकिंग अमाउंट की डिटेल भी आपको ऑफिशियल वेबसाइट से मिल जाएगी।