इस बड़ी वजह से राजनीति से दूर रहना चाहते हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा

Kapil Sharma: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. इस बार ये चुनाव 7 चरण में होगा. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को है. लोकसभा चुनाव जीतने का अर्थ है देश की सत्ता पर काबिज होना. यही वजह है कि भाजपा और कांग्रेस सहित तमाम पार्टियां लोकसभा चुनाव फिल्म जगत से जुड़े कई बड़े चेहरों पर दांव लगाती हैं. इसका फायदा भी पार्टियों को मिलता है. अपनी लोकप्रियता की वजह से फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री आसानी से चुनाव जीत जाते हैं और संसद पहुँच जाते हैं.

इससे उनकी पार्टी भी संसद में मजबूत होती है. आगामी चुनावों के लिए भाजपा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से और अभिनेता अरुण गोविल को मेरठ सीट से अपना उम्मीदवार बना चुकी है. भाजपा को पंजाब में भी एक बड़े और लोकप्रिय चेहरे की तलाश है और उन लोकप्रिय चेहरों में एक बड़ा नाम कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का भी है.

Kapil Sharma क्या राजनीति में उतरने वाले हैं?

भाजपा पंजाब में बड़े चेहरे की तलाश में है. युवराज सिंह को लुभाने में नाकाम रही पार्टी प्रदेश के दूसरे बड़े चेहरों पर ध्यान लगाए हुए है. इनमें एक नाम कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का भी है. क्या कपिल शर्मा राजनीति में एंट्री करने वाले हैं. इस सवाल का जवाब कपिल ने बहुत पहले एक टीवी शो में दिया था और उनका जवाब ना था. उन्होंने साफ कहा था कि वे कभी भी राजनीति में नहीं आएंगे.

इस वजह से राजनीति में नहीं आएंगे कपिल

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने राजनीति में नहीं आने की बड़ी वजह बताई थी. उन्होंने कहा था कि, राजनीति में आने के बाद व्यक्ति को काफी सीरियस होना पड़ता है. सोच समझ कर बोलना पड़ता है. ये मुझसे नहीं होगा. इसलिए मैं कभी राजनीति में नहीं आउँगा. मुझे सभी से हंसते बोलते रहना. सबको हँसाते रहना, सबके चेहरे पर मुस्कान लाना अच्छा लगता है और इस वजह से मैं अपनी कॉमेडी की दुनिया में ही ठीक हूँ.

ये फिल्मी सितारे हैं संसद का हिस्सा

मौजूदा समय में कई फिल्मी सितारे लोकसभा का हिस्सा हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सनी देवल पंजाब की गुरुदास पुर से और हेमामालिनी मथुरा से सांसद हैं. भाजपा के टिकट पर ही भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी दिल्ली से और रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं. तृणमूल कांग्रेस से शत्रुध्न सिन्हा सांसद हैं. समाजवादी पार्टी के टिकट पर अभिनेत्री जया बच्चन राज्यसभा सांसद हैं. इसके अलावा कांग्रेस के बड़े नेताओं में राज बब्बर का नाम भी शुमार है.

ये भी पढ़ें- स्टूडेंट और वर्किंग के प्रोफेशनल के लिए बेहतरीन स्कीम के साथ Samsung ने लांच किया नया लैपटॉप