Apple iPhone: एप्पल का फोन इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के मन इस बात की संतुष्टी होती है कि उनके पास दूसरी कंपनियों का फोन यूज करने वाले उपभोक्ताओं से बेहतर फोन है. इसमें सच्चाई भी है. क्योंकि एप्पल कीमत से लेकर आधुनिकता और तकनीक में बाजार में उपलब्ध अन्य फोन से काफी आगे है.
साथ ही ये फोन काफी सुरक्षित भी होता है. लेकिन हाल के दिनों में कई ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जिसके बाद एप्पल आईफोन (Apple iPhone) यूज करने वाले उपभोक्ताओं को संभल कर रहने की जरुरत है.
मैसेज नहीं स्कैम
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल आईफोन (Apple iPhone) यूजर्स को आजकल एक मैसेज मिल रहा है. मैसेज में यूजर को सिस्टम लेवल के पासवर्ड रीसेट करने का रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. ये मैसेज एक स्कैम है. इसे एमएफए बांबिग (MFA Bombing) या फिशिंग अटैक (Phishing Scams) कहा जा रहा है. स्कैम, और फिशिंग संबंधी जानकारी देने वाली संस्था कर्ब्स ऑन सेक्युरिटी के मुताबिक, आईफोन में एमएफए बांबिग देखने को मिल रही है.
एपल पासवर्ड रीसेट फीचर में बग होने की वजह से फिशिंग अटैक हो रहा है. इसी का इस्तेमाल करके हैकर या स्कैमर उपभोक्ताओं के पास पासवर्ड को रीसेट करने के प्रॉम्ट भेज रहे हैं. अगर गलति से कोई कोई उपभोक्ता ओके बटन को दबा देता है या फिर पासवर्ड रिक्वेस्ट लेने से मना कर देता है तो स्कैमर उसके नंबर पर एप्पल के आधिकारिक सपोर्ट नंबर से कॉल भी कर रहे हैं.
कैसे चल चल रहा स्कैम का धंधा?
अगर गलति से आप से मैसेज के जवाब में ओके या अलाउ बटन दब गया तो फिर आपके पास कॉल आती है. ये कॉल स्कैमर्स की होती है. वो अपने आप को एप्पल का प्रतिनिधि बताता है. स्कैमर आपसे कहता है कि, आपके अकाउंट पर अटैक हो सकता है.
आपको इससे सुरक्षा के लिए वन टाइम कोड बताकर खुद को वैरीफाई करवाना होगा. अगर आप इस स्कैम के झांसे में आ गए और अपना वन टाइम कोड शेयर कर दिया फिर आपके सभी एपल डिवाइसेज से आपका अकाउंट लॉग आउट हो सकता है और आपका सारा डेटा उड़ाया जा सकता है.
ऐसे कॉल्स पर रहें सावधान
स्कैमर जब आपके पास कॉल करते हैं तो आपसे संबंधित बेसिक जानकारी उनके पास होती है. जैसे वर्तमान पता, पुराना पता, ईमेल, फोन नंबर , बर्थ डेट आदि आपसे वेरिफाई करने को कहते हैं और आपसे फिर वन टाईम पास वर्ड मांगते हैं. आपको यहां सावधान रहने की जरुरत है और ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज से खुद को दूर रखने की जरुरत है. तभी आप खुद को सुरक्षित रख पाएंगे.
Read Also:- स्टूडेंट और वर्किंग के प्रोफेशनल के लिए बेहतरीन स्कीम के साथ Samsung ने लांच किया नया लैपटॉप