Internet: इंटरनेट ने दुनिया को काफी तेजी से मॉर्डन बना दिया है. अब गांव हो या मेट्रो सीटी हर जगह इंटरनेट की पहुँच हैं और हर जगह उपभोक्ता इसके इस्तेमाल से अपनी जिंदगी को आसान बना रहे हैं. इंटरनेट से गांव लेकर शहर तक ने न सिर्फ युवाओं को बल्कि हर वर्ग के लोगों को तकनीक के नजदीक पहुँचाया है और फ्रेंडली बनाया है. इंटरनेट (Internet) की सुविधा और आसानी से उपलब्धता ने कई काम आसान कर दिए हैं. वे काम जिनके लिए पहले घंटो लाइन में लगना पड़ता था अब सेकेंडो में हो जाता है. उदाहरण के लिए बैंक संबंधी कार्य, बिजली बिल भुगतान आदि. ये सारे काम अब मोबाईल से आसानी से हो जाते हैं. लेकिन इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को जितना आसान और सुगम बनाया है उतना ही मुश्किल भी बनाया है.
आधुनिक समय में प्राइवेसी (Privacy) की बात बहुत ज्यादा होती है. हर व्यक्ति अपनी निजता को लेकर बेहद जागरुक है और इस हमेशा गुप्त रखना चाहता है लेकिन इंटरनेट (Internet) के जमाने में किसी भी उपभोक्ता से संबंधित हर जानकारी निजी और प्राइवेट होते हुए भी हमेशा रिस्क में है और कभी भी किसी भी उपभोक्ता की निजी जानकारी सार्वजनिक हो सकती है. अपने मोबाईल का इस्तेमाल करते समय हमारे सामने अनेकों ऐसे विकल्प आते हैं जिसे हमे चुनने या ओपन करने का विकल्प दिया जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर दिखने वाले सभी एप या पेज सुरक्षित नहीं होते. बहुत सारे पेज फ्रॉड होते हैं और हैकिंग के उद्देश्य से बनाए जाते हैं. अगर आपने ऐसे पेज को क्लिक किया तो आपकी प्राइवेसी खतरे में आ सकती है. आईए जानते हैं कि मोबाईल पर धारा प्रवाह इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए आप कैसे अपनी निजता को सुरक्षित रख सकते हैं और फ्रॉड से बच सकते हैं.
बंद रखें लोकेशन
आपके फोन में लोकेशन का विकल्प होता है. इसके ऑन रहने की स्थिति में आपका लोकेशन होता रहता है. इसलिए फोन की सेटिंग में इसे ऑफ कर दें और जब तक ज़रूरी न हो, उसे बंद ही रखें.
एप्स इंस्टॉल करते वक्त समय रहें सावधान
तकनीक के जमाने में हर रोज नए नए एप आ रहे हैं जो आपको अलग अलग सुविधा बेहतर ढंग से देने का लालच देते हैं. ऐसे एप्स को बिना पर्याप्त जानकारी या फिर बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह के डाउन लोड न करें. कई एप्स आपकी निजी जानकारी और लोकेशन शेयर कर सकते हैं.
स्कैम से बचें
आपको नुकसान पहुँचाने के लिए हैकर्स तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं ताकि आप उनकी जाल में फंस जाएं और वो आपकी प्राइवेसी का गलत फायदा उठा सकें. अगर आपके पास ऐसे इमेल, मैसेज या किसी भी तरह का पासवर्ड या ओटीपी मांगने संबंधी कॉल आता है और आपको उस पर संदेह है तो तुरंत नजदीक के पुलिस स्टेशन के साइबर सेल में शिकायत करें.
एंटिवायरस का करें इस्तेमाल
आप अपने कंप्यूटर में एंटिवायरस रखें. ये आपके कंप्यूटर को वायरस अटैक से बचाता है
डाटा को क्लियर करें
आपके द्वारा मोबाईल और कंप्यूटर के इस्तेमाल के समय जो भी सर्च या सेव किया जाता है. उसे समय समय पर क्लियर करते रहें. इससे पर्शनल डाटा जेनरेट होता है जो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.
Read Also: Xiaomi की तरफ से होली पर मिल रहा है बड़ा सरप्राइज, आ रही है स्मार्ट पिचकारी, बच्चे हो जाएंगे खुश