Lava O2: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लावा ने लांच किया नया स्मार्टफोन, फीचर और कीमत जान आप तुरंत करेंगे ऑर्डर

Lava O2: स्मार्टफोन के दौर में भारतीय बाजार में एक और फोन की धमाकेदार एंट्री हो गई है. इस फोन को पेश किया है लावा (Lava) ने. लावा ने स्मार्टफोन Lava O2 लॉन्च किया है.  कंपनी ने फोन की लांचिंग की पहले उपभोक्ताओं के बजट का ख्याल रखा है और यही वजह है कि नया स्मार्टफोन कम बजट में आकर्षक डिजाइन में पेश किया गया है. कंपनी ने Lava Blaze Curve फोन लांच करने के कुछ सप्ताह बाद ही LAVA 02 लांच किया है. आईए इस नए फोन की कीमत और फीचर्स के बार में आपको विस्तार से बताते हैं.

Lava O2: कीमत

लावा का नया स्मार्टफोन विशेषतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया और पेश किया गया है जो कम बजट में बेहतर फीचर्स का आनंद उठाना चाहते हैं. Lava 02 की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है. कंपनी इस फोन पर फिलहाल 500 रुपये की छूट भी दे रही है. छूट के साथ ये स्मार्टफोन 7,999 रुपये में बाजार में उपलब्ध है. 27 मार्च से फोन की बिक्री शुरु कर दी जाएगी. इसे Amazon और Lava की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. बात कलर की करें तो ये स्मार्टफोन मैजेस्टिक पर्पल, रॉयल गोल्ड और इंपीरियल ग्रीन में उपलब्ध है.

Lava O2: फीचर्स

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि कंपनी ने इस फोन की कीमत बेशक कम रखी है लेकिन इसके फीचर्स शानदार रखे हैं ताकि यूजर्स फोन की तरफ खींचे चले आएं.  फोन में  6.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका एचडी + रेजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है.  इसके साथ ही Lava O2 में  UNISOC T616 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज उपलब्ध है.  कंपनी का कहना है कि, Lava O2 में मौजूद चिपसेट उसे इस सेगमेंट का सबसे तेज और स्लीक ग्लास डिजाइन और एजी ग्लास बैक फोन को प्रीमियम बनाते हैं.

Lava O2: कैमरा, बैटरी अन्य फीचर्स

  • स्मार्टफोन में ड्यूल सिम, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक और 3.5 मिमी हेडफोन जैक की सुविधा है.
  • Lava O2 में 8GB वर्चुअल रैम एक्सटेंड और 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
  • 5,000mAh की बैटरी है जो 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.
  • बात कैमरे की करें तो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Toyota Taisor: जल्द ही लॉन्च होगी नई धाकड़ SUV, मिलेंगे दमदार फीचर्स